IND vs WI, 2nd T20I Match Preview :Virat Kohli & Co. aims to clinch the series | वनइंडिया हिंदी

2019-12-07 80

India have taken a 1-0 lead in the T20I series with a comfortable six-wicket win over West Indies at Hyderabad. Virat Kohli and KL Rahul played vital role in the victory slamming fifties and India will be eager to wrap the series here at the Greenfield stadium on Sunday (December 8) during the second match. Indian team management will happy to see KL Rahul coming good with a 62 at Hyderabad.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तिरुवनंतपुरम में दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरे मैच में विराट सेना सीरीज जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. गौरतलब है कि हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 मैच में मेजबान भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेटों से हरा दिया. केएल राहुल और विराट कोहली के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के दिए 208 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया. इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 207 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 208 रनों का टारगेट दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बना लिए. विराट कोहली ने 50 गेंद पर 94 और लोकेश राहुल ने 62 रन की पारी खेली.

#INDvsWI #TeamIndia #ViratKohli #WestIndies #KLRahul